जनपद महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नेपाल बार्डर क्षेत्र का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान एसएसबी एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे विषेश सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया । साथ ही साथ थाना सोनौली,व चौकी सोनौली निरीक्षण किया , सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, शस्त्रागार, मेस, थाना कार्यालय, बैरक थाना परिसर की साफ-सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण किया ।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से थानाक्षेत्र में कराने एवं समय-समय पर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया ।पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ।
0 टिप्पणियाँ