रामनगर/बाराबंकी :तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत लोहटी पसई के पास पुराने राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध नटवीर बाबा स्थान एवं ग्राम पंचायत गनेशपुर में ठाकुरद्वारा के मंदिर पर अन्नकूट के अवसर पर जन सहयोग द्वारा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी राम कुमार पाठक ने बताया कि हर वर्ष जन सहयोग के द्वारा अन्नकूट के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग प्रभु के दरबार आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस शुभ अवसर पर बलराम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, शिवराम जी गुप्ता, रामचंद्र मुनीम, डॉ संजय तिवारी, पवन जायसवाल, डॉ विश्राम यादव, रामदेव तिवारी,राम कृपाल तिवारी,शिवम यादव, शुभम यादव, चंदन तिवारी,मनीष तिवारी,गया प्रसाद यादव,शुभम गुप्ता, कल्लू गुप्ता,अमर सिंह यादव, प्रवीण अवस्थी(प्रधान), पप्पू जायसवाल राजेन्द्र अग्रवाल,रामजी गुप्ता ,अमित गुप्ता,हरी प्रजापति,गिरजा शंकर मिश्रा सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा आदर्श नगर पंचायत रामनगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर धर्मशाला में बिन्ना दुबे की अगुवाई में भगवान का भोग लगाया गया। काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ