पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मिट्टी ले जा रहे ओवरलोडेड डंपरो की वजह से हो रही सड़क खराब

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मिट्टी ले जा रहे ओवरलोडेड डंपरो की वजह से हो रही सड़क खराब


शुकुल बाजार । अमेठी । अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मिट्टी ले जा रहे ओवरलोडेड डंपरो की वजह से सड़क खराब हो चुकी है । आए दिन लोक हादसे का शिकार होते हैं । जबकि कई गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क दुरुस्त कराए जाने की कई बार मांग किया । परंतु लगातार ग्रामीणों की शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है । लगभग 3 साल से सड़कें खराब चल रही है


अब तक इस सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ रखरखाव और मरम्मत नहीं होने से लगभग 3 साल से यह सड़क कई जगहों पर पूरी तरह उखड़ चुकी है खराब सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में फस आए दिन वाहन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल होता है । ग्रामीणों का कहना है हमने इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से की परंतु शासन प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं हुआ। सड़क खराब होने के कारण आए दिन घंटो जाम लगा रहता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ