पर्दाफाश : इस बात को लेकर नाराज साथियों ने काट दिया था मजदूर सिर.... 

पर्दाफाश : इस बात को लेकर नाराज साथियों ने काट दिया था मजदूर सिर.... 


उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत मंगलराव मंझरिया में युवक का सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया । पुलिस के अनुसार उसकी हत्या वही के अलग-अलग पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले साथियों ने किया था। आरोप है कि शराब के नशे में उसने अपने एक साथी की पत्नी के साथ ही छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश की थी। इससे नाराज होकर अन्य मजदूरों ने कुछ दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और सिर व धड़ अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया ।


इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, फावड़ा, बांस, रजाई का खोल, बाइक आदि बरामद करने का भी दावा किया गया है।पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सोमवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि दो नवंबर को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपुर मंगलराव मंझरिया के पास एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ था। तलाश के बाद शव का सिर ग्राम बेलवा बाजार के पास गन्ने के खेत में मिला था।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ