पराली प्रबंधन हेतु बेसिक स्काउट मास्टरो ने ग्रामीणों को जागरूक किया

पराली प्रबंधन हेतु बेसिक स्काउट मास्टरो ने ग्रामीणों को जागरूक किया


 इटावा । जनपद इटावा के विकासखंड बसरेहर के खड़कौली ,नगला सीता, यासी नगर, संतोषपुर इटगांव, समेत कई ग्रामों में जिला बेसिक अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह के निर्देशानुसार पराली प्रबंधन अभियान को सफल बनाने के लिए बेसिक स्काउट शिक्षक शिक्षिकाओं ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को पराली प्रबंधन हेतु जागरूक किया यह कार्य बहुत ही शीघ्र व व्यापक तरीके से होना है जिसमें सभी ग्राम वासियों को अधिक से अधिक जागरूप किया जाना है जिससे कि पराली जलाने से किसानों को रोका जा सके विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन क्लास के द्वारा पराली ना जलाने के बारे में जागरूक किया / ग्राम प्रधान खड़कौली ने बताया कि पराली से वायू प्रदूषित होती है साथ ही खेत की उर्वरा शक्ति को कमजोर कर पैदावार को भी प्रभावित करता है पराली के धुएं से प्रदूषित होती है जिससे लोगों को परेशानी होती है इसके लिए हम सभी ग्राम वासियों को जागरूक होना पड़ेगा और पराली के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा इस इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी एवं एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर आनंद मिश्रा खड़कौली के प्रधानाध्यापक रामवीर सहायक अध्यापक प्रीति मिश्रा किरण लता एवं लगभग एक दर्जन ग्राम वासी उपस्थित रहे और पराली न जलाने का संकल्प लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ