सोनभद्र: नगर पंचायत घोरावल के सभागार में रविवार को भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास को नया आयाम दिया। सरकार ने अपराधी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की।
गरीब तबकों के लिए सरकार ने तमाम लाभकारी योजनाएं दी जिससे उनके जीवन में मूलभूत परिवर्तन आए। सरकार के कार्यों व उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल ने पिछले छह वर्षों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत, सोशल मीडिया के जिला संयोजक मनोज सिंह ने सोशल मीडिया, मिर्जापुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, संजय जायसवाल, राकेश कुमार, कैलाश सिंह,लवकुश केशरी,संगम, केपी मौर्या, कन्हैया सेठ समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ