जरवल (बहराइच) जरवल कस्बा में चौकी के सामने कई सालों से कूड़ा जमा किया जा रहा था जो आज शाम को आग के हवाले कर दिया गया| जब वह कूड़ा का ढेर पूर्ण रूप से आग पकड़ कर जलने लगा तो नजदीकी क्षेत्र में धुएं के बादल छा गए हैं| उस आग पर काबू का पाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा या स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया जबकि उस कूड़े के ढेर में ना जाने कितनी पॉलिथीन प्लास्टिक तथा भारी संख्या में पर्यावरण को नुकसान करने वाले पदार्थ जले हो, जबकि किसान की पराली की बात किया जाए तो इस बार बहुत सारे किसानों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए और उनसे जुर्माना भी वसूला गया|
किसानों की पराली जलाने से बचाने के लिए प्रशासन ने बहुत सारा धन किसानों को जागरूक करने के ऊपर व्यय कर दिया जिससे कि किसान जागरुक हो और पराली ना जलाएं| यह सरकार के वहीं नुमाइंदे हैं जो किसानों को जागरूक कर रहे थे और खुद कूड़े के ढेर में आग लगाकर के मौके से हट गए हैं जिससे कि कोई भी उनके ऊपर आक्षेप ना आए| यदि सरकार के नुमाइंदे ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने लगे तो आगे क्या हो सकता है| ऐसे तथ्यों पर प्रशासन को गौर फरमाना बहुत जरूरी हो जाता है| उस जल रहे कूड़े के ढेर के ऊपर विद्युत विभाग के हाईटेंशन लाइन बिछी हुई है यदि उस आग की वजह से कोई भी लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती तो स्थानीय क्षेत्र की बिजली जाने के साथ-साथ विद्युत विभाग का बहुत सारा नुकसान भी संभव था|
0 टिप्पणियाँ