मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले युवक को को मसौली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 12 घण्टे के अंदर अपहरणकर्ता सहित किशोरी को सकुशल बरामद कर अभियुक्त के पास्को एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया।
थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी एक व्यक्ति ने मसौली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि गुरुवार की रात्रि को भुड़कला थाना सदरपुर जनपद सीतापुर निवासी अंकुल मौर्या पुत्र रामसुचित मेरी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण एवं पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर के अपर्हता की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल रामनरायन सिंह, फतेहबहादुर वर्मा, महिला आरक्षी सरला गौतम, प्रीतू यादव ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त अंकुश मौर्या एव किशोरी को लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौपला पुल से बरामद किया है। अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है तथा किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ