न जाने कहां गुम हो गई रोशनीखोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं.......

न जाने कहां गुम हो गई रोशनीखोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं.......


अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के राम पैड़ी स्थित बड़ही मंदिर निवासी 19 वर्षीय रोशनी तिवारी न जाने कहां गुम हो गई। दीपावली बाद 16 नवंबर को दोपहर वह अपने घर से निकली थी लेकिन फिर लौट कर वापस नहीं आई। रोशनी के लापता होने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर गुमशुदगी अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई गई है।


बताया गया कि 19 वर्षीय रोशनी तिवारी 16 नवंबर को दिन में 12:00 बजे से लापता है। तभी से उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। बाबा श्री नारायण तिवारी और श्रीमती कोकिला देवी की दुलारी रोशनी तिवारी की परिवार तलाश में जुटा हुआ है। राम नगरी की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद लापता युवती की तलाश के लिए इश्तिहार जारी किया है। लापता युवती के भाई पंकज तिवारी का कहना है कि परिवार को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर रोशनी कहां चली गई। नात रिश्तेदारों से लेकर हर संभव जगह परिवार उसे तलाश चुका है, लेकिन कहीं से कोई खबर नहीं मिली।


अयोध्या पुलिस का कहना है कि लापता युवती की तलाश के लिए इश्तहार जारी किया गया है। किसी को भी 5 फुट लंबी गोरे रंग की 19 वर्षीय रोशनी तिवारी के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वह इसकी खबर लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी अथवा अयोध्या कोतवाली पुलिस को दे सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ