सूरतगंज, बाराबंकी। मोमबत्ती दीये बनाने वाली महिलाएं अब स्वदेशी रोजगार निर्माण की ओर अग्रेशित होगी। जिले व राजधानी की कई स्थाई संस्थाओं के लोग भी इन्हें प्रेरित कर रोजगार से शीध्र ही जोड़ने की पहल शुरु करेंगे। चौपाल के माध्यम से गांव के लोग इन संस्थाओं के लोगों से रुबरु हुए और रोजगार के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण से महिलाएं ने अनुभव प्राप्त किया।
यह भी पढें :कलियुग के प्रभाव से बचने के लिए सत्संग एवं भागवत भजन जरूरीः आचार्य रामजी
विकास खण्ड सूरतगंज के कजियापुर मजरे चैनपुरवा गांव में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविंद चतुर्वेदी की ओर से एक दिवसीय चौपाल का आयोजन किया गया। उनके साथ जिले के पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी, उम्मीद के बलबीर सिंह, एहसास की शशि सिंह, ह्यूमन राइट्स की नम्रता सिंह, बांसा के अब्दुल्ला, जिले की शालिनी सहित करीब आधा दर्जन संस्थानों के उद्यमी भी यहां पहुंचे, और गांव की महिलाओं से रुबरु हुए। पांच समूह में वितरित हो चुकी गांव की पचास से अधिक महिलाओं ने इन उद्यमियों से मिठाई के डिब्बे, गोबर से निर्मित दीये, धूपबत्ती, मोमबत्ती, अगरबत्ती, स्टोल के धागों में गाठ बनाने आदि के बारे में बारिकियों से जानकारी लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।
विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उपहार में भेजे गए राशन व कंबलों का वितरण भी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ उद्यमियों ने महिलाओं के मध्य वितरित किया। पुलिस अधीक्षक ने गांव में महिलाओं को कार्य करने के लिए एक वर्किंग सेट निर्माण की बात भी कहीं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रामनगर राजीव शुक्ला,सीओ रामनगर दिनेश कुमार दुबे, फतेहपुर सीओ योगेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष रामनगर रामचंद्र सरोज,मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा,ट्रेंनी सीओ शाहिदा नसरीन, महादेवा चौकी इंचार्ज बेद प्रकाश शर्मा,व पुलिस बल मौजूद रहा।
चैनपुरवा के नाम से बनेगी स्थाई संस्थाः उदबोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गांव को निजी ट्रस्ट (संस्था) के पहचान दिए जाने की बात भी इन महिलाओं को बताई। इस संस्था का पंजीकरण भी इसी माह के अंत तक हो जाएगा। जिसमें चार मुख्य सदस्य के रुप में लखनऊ के राजीव शर्मा व रोहित त्रिपाठी के साथ जिले के निमित्त सिंह व आशीष पाठक गांव व समूह सदस्य सुंदरा, रीना व प्रदीप कुमार को भी सदस्यों के रुप में जोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ