नानपारा(बहराइच)। बीती नवरात्रि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान में नारी शक्ति बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।उपनिरीक्षक रम्भा गुप्ता के नेतृत्व में नानपारा,रूपईडीहा,नवाबगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उनके द्वारा महिला हेल्प लाइन,आत्म रक्षा के टिप्स और थानों में बनी मिशन शक्ति में कैसे महिला अपराध के सम्बन्ध में रोकथाम के उपाय सहित मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, को लेकर विस्तार से बताया।
ग्राम भगनी बोझि,परसा अगैय्या,लख्य्या कला, गोरा धनोली,चहलवा,सूकईपुरवा, असवा,चरसंडा,बढैय्या ,चन्दन पुर,नारायणपुर कला,बोटनिया सहित दर्जनों गांवों में नारी शक्ति को जागरूक किए जाने का काम बीते दस दिनों से चल रहा है।टीम में अन्य लोगों के अलावा सम्बन्धित थानों के इंद्रसेन सिंह,रियाज अहमद,राम संजीवन,किरन चौधरी व आंसी तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ