मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे


सोमवार को जिले भर में एफएसडीए ने की खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग


गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में नष्ट कराई गई एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री


लखीमपुर खीरी:सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखीमपुर-खीरी द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग एवं बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया।


अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने नेतृत्व में गठित टीम में औषधि निरीक्षक सुनिल कुमार रावत एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा, श्रीमती प्रीति वर्मा ने बिना खाद्य लाइसेंस संचालित मेला रोड स्थित डैली डोज माॅल पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इस दौरान कार्यवाही डैली डोज माॅल से 02 खाद्य पदार्थ मैदा व साबुदाना तथा तीन कास्मेटिक का नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही रमियाबेहड़ से धनिया पावडर, रेहुआ चैराहा धौरहरा से चना दाल, दुबहा अमरनाथ निघासन से बेसन, निघासन से लौंज तथा पलिया से लौंज का नमूना संग्रहीत किया गया। दौरान प्रवर्तन कार्यवाही 02 कुन्टल मिलावटी लौंज, कालातित 60 पैकेट बेसन, 10 लीटर रिफाइण्ड सोयाबिन ऑयल तथा 05 किग्रा दूषित सेव कुल लगभग 45 हजार की धनराशि के खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये है। 


अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान में अबतक 07 नवंबर से 09 नवंबर तक कुल 21 नमूने संग्रहीत किय जा चुके है। जनपद मे खाद्य पदार्थ मे मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न तहसीलों मे की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ