आलमबाग:पीजीआई थाना क्षेत्र में एक भूतपूर्व सैनिक ने एक महिला पर सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सप्लाई कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने व पैसा वापस मांगने पर आए दिन ऑफिस में घुस मारपीट करने धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।भूतपूर्व सैनिक की पत्नी ने आरोपी महिला के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पीजीआई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीजीआई थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी उतरेठिया में सेना से सेवानिवृत्त विनोद गुप्ता अपनी पत्नी रेखा रानी के साथ रहते है और घर से मेडिकल सप्लाई का कार्य करते है जिसका कार्यालय अपने घर पर खोल रखा है। पीड़िता रेखा का आरोप है 21/9 डूडा कॉलोनी राजीव नगर तेलीबाग निवासिनी उर्मिला सिंह नामक महिला से एक वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में परिचय हुआ था ।महिला ने अपने को भाजपा पार्टी महिला मोर्चा सरोजनीनगर विधानसभा के रूप में अपना परिचय दिया था और मंत्री मंडल में अपनी ऊंची पहुंच बताया साथ कहाकि लोहिया अस्पताल में कार्य करती है उनका मेडिकल का सामान सरकारी अस्पतालों में ऑर्डर करवा सकती है जिसके बाद महिला ने कार्यालय में आना जाना शुरू कर दिया । इस दौरान महिला कोई ऑर्डर तो न दिलवा सकी लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर कमीशन के रूप में पैसे लेती रही अपने पति का बहाना बनाकर लाखो रुपये उधार लिए जो कि बतौर चेक से दिया गया था। बीते अक्टूबर माह में आरोपी महिला ने बिजली बिल बकाया होने पर पच्चास हजार रुपये की मांग की थी जिसे देने से मना किया गया तो झगड़े पर उतारू हो गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी महिला के विषय मे पता लगाया तो न ही वह भाजपा पार्टी में शामिल है और न ही लोहिया अस्पताल में कार्यरत है। आरोपी महिला ने उसके घर मे बने कार्यालय में घुस उनके कर्मचारियों से भी झगड़ा व मारपीट की है व झूठे मुकदमो में फसाने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने धोखाघड़ी,अमानत में ख्यानत समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ