छोटे भाई ने हत्या का आरोप लगाकर भाई के खिलाफ तहरीर दी
शाहजहांपुर। मकान के बटवारे के विवाद में बेटे पर अपनी मां को मिट्टी का तेल डालकर जलाने का आरोप लगा है। महिला ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वहीं भाई ने आरोपी के खिलाफ मां को जिंदा जलाकर मार देने की तहरीर थाने पर दी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नौसारा निवासी 58 वर्षीय रत्ना देवी का अपने बड़े बेटे आकाश गुप्ता से मकान बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को मकान विवाद में मां बेटे के बीच अन्य लोगो की मौजूदगी में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में दोनो के बीच समझौता करा दिया गया। लेकिन आकाश अपनी ही मां से रंजिश मानने लगा। रविवार रात में पूरा परिवार सो रहा था। इसी दौरान रत्ना देवी के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब परिवार के लोग जागे तो रत्ना आग की लपटों से घिरी थी। परिवार के लोगो ने जैसे तैसे आग बुझाई और उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां हालात गंभीर होने पर रत्ना देवी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया। सोमवार दोपहर बाद रत्ना देवी की उपचार दौरान मौत हो गई। रत्ना देवी के छोटे बेटे किशन गुप्ता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि, रात में मौका पाते ही भाई आकाश ने मां के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद सीओ जलालाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने घटना का निरीक्षण कर परिवार के लोगो से पूछताछ की। फिलहाल आरोपी बेटा फरार हो गया।
जलालाबाद क्षेत्र के नौसारा गांव की महिला को मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनके छोटे बेटे ने अपने भाई पर मां को तेल डालकर जलाकर मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
एस. आनंद(पुलिस अधीक्षक)
0 टिप्पणियाँ