लूट जैसी संगठित अपराध कारित करने वाले एवं गैंगस्टर अपराधी के विरूद्व 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 60000रूपये की संपत्ति की गयी जब्त 

लूट जैसी संगठित अपराध कारित करने वाले एवं गैंगस्टर अपराधी के विरूद्व 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 60000रूपये की संपत्ति की गयी जब्त 


जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा हत्या जैसे संगीन अपराध कारित करने वाले तथा गैंगस्टर अपराधी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त की एक अपाचे मोटर साइकिल (कीमत 60000रू0) की सम्पत्ति की कुर्की की गयी।


संक्षिप्त विवरण-


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देंशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल द्वारा भादवि के अध्याय में वर्णित अपराध कारित के अभ्यस्थ अपराधी होने तथा गैंग लीडर अपने गैंग के साथ मिलकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध शस्त्रों से लेस होकर हत्या जैसे जघन्य अपराध करने के अपराधी होने के कारण अभियुक्त के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 209/18 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम अभियोग पंजीकृत कराया गया था।


उपरोक्त पंजीकृत किये गये अभियुक्त में नामित *अभियुक्त संजय उर्फ मिंटू पुत्र मनियामऊ निवासी मनियामऊ थाना इकदिल जनपद इटावा को थाना इकदिल पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त के गिरफ्तार होने के उपरान्त अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके अर्जित की सम्पत्ति के विरूद्व कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल द्वारा अभियुक्त के विरूद्व अन्तर्गत धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की कार्यवाही की स्वीकृती हेतु आख्या जिलाधिकारी इटावा के समक्ष प्रस्तुत की गयी थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी इटावा द्वारा अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की हेतु दिनांक 31.10.2020 को आदेश निर्गत किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक12.11.2020 को थाना इकदिल पुलिस अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके एवं अवैध रूप संपत्ति अर्जित करके खरीदी गयी 01 अपाचे मोटर साइकिल यूपी 75 एए 7560 को जब्तीकरण किया गया ।


जब्ती/बरामदगी-


1.एक अपाचे मोटर साइकिल यूपी 75 एए 7560


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-


1. मु0अ0स0 61/2016 धारा 392,342 भादवि बढोत्तरी धारा 342,395,412,413 भादवि व 10/12 दस्यु प्रभावित अधि0 


2. मु0अ0सं0 209/18 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम अभियोग 


पुलिस टीम- मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय पुलिस टीम।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ