जनपद कुशीनगर में आज दिनांक को खड्डा विधानसभा में नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के ग्राम सभा कठिनहिआ में सांसद विजय कुमार दुबे ने नव निर्मित पंचायत भवन का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर फीता काटकर लोकार्पण किया।
उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया,वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित,मण्डल अध्यक्ष बगहीधाम हरिगोविंद रौनियार ,मण्डल अध्यक्ष नौरंगिया बृजेश मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव ,मण्डल महामंत्री फतेबहादुर दुबे,पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, जिला महामंत्री हियुवा फुलबदन कुशवाहा,मण्डल मंत्री राकेश यादव जी,बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र राव ,ग्राम प्रधान अनिल सिंह ,ग्राम प्रधान करदह प्रदुम्मन तिवारी ,प्रधान चखनी भोज छपरा अनिल प्रताप सिंह , संतोष दूबे , रामानुज मिश्रा, बालमुकुंद दूबे , बृजेश पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय , जय प्रकाश सिंह, रोहित चौहान ,ग्राम सचिव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ