जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक के बांसी नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को सांसद ने बांसी घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मेला में सफाई समेत अन्य व्यवस्था मुकम्मल करने को कहा।सांसद विजय कुुमार दूबे ने बताया कि बांसी मेला हजारों लोगों की आस्था से जुड़ा है। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले इस मेला में सफाई, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, महिलाओं के स्नान की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई।
इसकी तैयारी के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, पीडी संजय पांडेय, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, पडरौना एसडीएम रामकेश यादव, सीओ सदर संदीप वर्मा, जेई (विद्युत) सर्वेश दुबे, अजय गोविंद राव उर्फ शिशु, राजन जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित जायसवाल उर्फ गोल्डी, राधेश्याम गुप्ता, कपिलदेव लाल श्रीवास्तव, संतोष दुबे, रवि तिवारी, बालमुकुंद दूबे, निखिल उपाध्याय, बबलू कुशवाहा, अमर नाथ पांडेय, पूर्व प्रधान भीम सिंह, बांके बिहारी शर्मा, गणेश सिंह, प्रभु गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ