उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत आज सुबह बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास ग्राम सभा बसडिल्ला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती मौत को गले लगा ली बताते चलें कि पनियहवा की तरफ से आ रही ट्रेन खड्डा रेलवे स्टेशन व पनियहवा के बीच बसडिल्ला ढाला से लगभग 200 मीटर आगे एक 20 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन शव का शिनाख्त न हो पाया तो खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मौके घटनास्थल पर खड्डा पुलिस एसआई पीके सिंह कांस्टेबल सत्यम पटेल प्रेमलाल राहुल अत्री शैलेश सिंह महिला कांस्टेबल ज्योति तिवारी शिवांगी प्रसून सिंह घटनास्थल पर मौजूद रही अभी इधर पोस्टमार्टम भेजने के बाद भी जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है आखिर 20 वर्षीय युवती किस जगह की है और क्या कारण रहा कि ट्रेन की चपेट में आई यह मामला कुछ गोल मटोल लगता है मामले से संबंधित पुलिस प्रशासन पर्दाफाश करने के लिए जांच पड़ताल में लगी हुई है
0 टिप्पणियाँ