कुशीनगर :कप्तानगंज में पटाखा बिस्फोट की बड़ी घटना के जिमेदार पुलिस व जिला प्रशासन है :पुर्व मंत्री राधेश्याम सिंह

कुशीनगर :कप्तानगंज में पटाखा बिस्फोट की बड़ी घटना के जिमेदार पुलिस व जिला प्रशासन है :पुर्व मंत्री राधेश्याम सिंह


कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज में पटाखा बिस्फोट होने से अब तक चार लोगों की मौत व दर्जनों लोग घायल जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है सपा के पुर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि इस बड़ी घटना के जिमेदार पुलिस व जिला प्रशासन है उन्हें ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मृतक के परिजनों को 25 लाख आर्थिक सहायता दे व कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।


इस मौके पर शैलेंन्द्र प्रताप सिंह, बादल, परवेज आलम, गिरजेश यादव, विजय दुबे, इमदाद हुसैन, आफताब भाई, असफाक इत्यादि लोग मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ