क्षेत्र में की गयी लूट की घटना का किया सफल अनावरण तीन अभियुक्तों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया

क्षेत्र में की गयी लूट की घटना का किया सफल अनावरण तीन अभियुक्तों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया


 रोहित सोनी पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी भडाना नगर पाली खेडा थाना हाईवे द्वारा वादी के पिता सुरेशचन्द्र से भुडरसू को जाने वाली सडंक पर अज्ञात अभि0 गणो द्वारा मो0सा0 रोककर गले से सोने की चैन , सोने की बाली , चाँदी के कडा व 25000/ रुपये आदि मारपीट कर लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 274/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त लूट की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अधीनस्थो को दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में गठित टीम थाना रिफाइनरी व स्वाट टीम पुलिस द्वारा आज दि0 05.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 1. भरत चौधऱी उर्फ विपिन उर्फ फ्लोवर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी नगला गजू थाना ऱाया जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष 2. मुकेश पुत्र बहोरन सिंह नि0नगला गजू थाना राया जनपद मथुरा उम्र 19 वर्ष 3. भानु उर्फ सचिन पुत्र भूरी सिंह नि0 अयेरा थाना-राया जनपद मथुरा उम्र-19 बर्ष को लूटे गये माल में से 2 चैन का टुकडा पीली धातु , 2 अगूँठी पीली धातु , 1 कडा सफेद धातु व 5265/-रु बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त 2 डण्डे व मो0सा0 संख्या UP85BA3890 सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।


 


गिरफ्तार अभि0 का नाम पता-


1. भरत चौधऱी उर्फ विपिन उर्फ फ्लोवर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी नगला गजू थाना ऱाया जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष


2. मुकेश पुत्र बहोरन सिंह नि0नगला गजू थाना राया जनपद मथुरा उम्र 19 वर्ष 


3. भानु उर्फ सचिन पुत्र भूरी सिंह नि0 अयेरा थाना-राया जनपद –मथुरा उम्र-19 बर्ष


 


आपराधिक इतिहास- भरत चौधऱी उर्फ विपिन उर्फ फ्लोवर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी


a. मु0अ0स0 274/20 धारा 394/411/120बी भादवि थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा


b. मु0अ0स0 215/19 धारा 323/504/506/427/336/452 भादवि थाना राया मथुरा


 


आपराधिक इतिहास- मुकेश पुत्र बहोरन सिंह


1. मु0अ0स0 274/20 धारा 394/411/120बी भादवि थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा


 


आपराधिक इतिहास- भानु उर्फ सचिन पुत्र भूरी सिंह


      मु0अ0स0 274/20 धारा 394/411/120बी भादवि थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा


 


बरामदगी---


1. 2 अगूँठी पीली धातु


2. 1 कडा सफेद धातु


3. 2 चैन का टुकडा पीली धातु


4. 5265/ -रु नगद


5. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या UP85BA3890  


6. घटना में प्रयुक्त 2 डण्डे


 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—


1. निरीक्षक श्री सदुवन राम गौतम प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा


2. उ0नि0 श्री नीटू सिंह थाना रिफाइनरी मथुरा


3. उ0 नि0 सुनील कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


4. उ0नि0 श्री धीरज गौतम एस.ओ.जी प्रभारी जनपद मथुरा


5. है0का0 772 प्रमोद कुमार एसओजी टीम मथुरा


6. है0का0 493 सुभाषचन्द्र स्वाट टीम जनपद मथुरा


7. है0का0 629 सुनील कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


8. का0 941 निर्भाल सिंह थाना रिफाइनरी मथुरा


9. का0 316 कृष्णऔतार थाना रिफाइनरी मथुरा


10. का0 2538 सौरव दुबे स्वाट टीम मथुरा आदि


11. का0 1580 विशाल स्वाट टीम मथुरा


12. का0 1279 अवनीश कुमार एसओजी टीम मथुरा


13. का0 चालक सुरेश कुमार एसओजी टीम मथुरा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ