कासगंज । कस्बा अमांपुर में बाल दिवस के मौके पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 126 वीं जयंती शनिवार को सादगी से मनाई गई। वहीं KOVID 19 (कोरोना) के चलते सरकार की गाइडलाइंस का कोई पालन नहीं किया गया । जबकि जनपद में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
कार्यक्रम कस्बे के बारहद्रारी स्थित जवाहर लाल नेहरू पार्क पर स्थित पूर्वप्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर चेयरमैन चांद अली खान की अध्यक्षता में सभासदगण, नगर पंचायत कर्मी, व गणमान्य लोगों ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। वही भाजपा जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेन्द वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। वही गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान में समाजसेवी धीरज गुप्ता, प्रबंधक विनय कुमार सोलंकी के द्वारा। मदर टेरेसा कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में समाजसेवी सरदार निर्मल सिंह व प्रबंधक डाॅ जयप्रकाश राजपूत के द्वारा। बनूपुरा के प्रथामिक विद्यालय में सत्येन्द यादव प्रधान बनूपुरा के द्वारा। मक्खन लाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, के द्वारा। बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी के द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरूके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
जहां न कोई सेनेटाइजर ,न मास्क और ना ही लोगों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग थी । सब के सब अपना अपना चेहरा कैमरे के सामने चमकने में व्यस्त थे जबकि जनपद में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ रही हो ।
अब सोचना यह है कि जब जिम्मेदर ही इस तरह सरकार के नियमों का उलंघन करेंगे तो आम जनता क्या करेगी । तब जब अपनी और अन्य लोगों के स्वास्थ्य का का सवाल हो ।
0 टिप्पणियाँ