जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर लगे पुराने शीशम के पेड़ों को चोरी से काट रहे लोगो की सूचना मिलते ही एसएसबी 42वीं वाहनी ई कंपनी कोदिया के प्रभारी इंचार्ज लखपत सिंह के द्वारा मौके पर पहुंच कर पेड़ को बरामद कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर नोमस लैंड पिलर संख्या, 641/13 व 642/13A दोनों पिलरों के बीच में दक्षिण पटरी पर पुराना शीशम का पेड़ लगा था जिसको अज्ञात चोरों द्वारा काटा जा रहा था। इसकी सूचना पर एसएसबी 42वीं वाहनी ई कंपनी कोदिया के प्रभारी इंचार्ज लखपत सिंह आउट पोस्ट जमुनहा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम चंद, कांस्टेबल संतोष कुमार व जितेंद्र सिंह व अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
उससे पहले अज्ञात चोर कोहरे का फायदा उठाकर राप्ती नदी में कूदकर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए। एसएसबी द्वारा हरदत्त नगर गिरन्ट वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार को सूचना दी गई। जिससे मौके पर पहुँचे वन दरोगा अजय कुमार कश्यप, वन रक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, वाचर पलटू राम यादव व रामकुमार यादव के सुपुर्दगी में शीशम का पेड़ सौंप दिया है।
0 टिप्पणियाँ