बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना
-केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील
ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण शिविर के चौथे सत्र में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शिरकत किया। सुरजन सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षिण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश महाना ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “विपक्षी दल किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी की।
प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि “बीजेपी में कार्यकर्ता सर्वोच्च होता है”। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सतीश महाना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसानों की एमएसपी में कोई कमी नहीं होगी। विपक्षी दल अन्नदाता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सतीश महाना ने कहा कि मोदी के नाम पर अमेरिका में प्रेसीडेंट का चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सपा गुंडों की पार्टी” है। बसपा पर कटाक्ष करते हुए सतीश महाना ने कहा कि 2022 में बीएसपी का भविष्य क्या होगा ? किसी को पता नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान प्यारा है। यही वजह है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी राहुल गांधी भारत से अधिक पाकिस्तान की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। सतीश महाना ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों की दुकानें अब बंद हो चुकी हैं। प्रशिक्षिण शिविर में मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, सुरेंद्र अवस्थी, विनय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, विनय मिश्रा, रानू शुक्ला, हरिहर सिंह समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ