लखनऊ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
जीआईसी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
कोविड प्रोटोकॉल के साथ कराएं चुनाव
जिले में 19 मतदान केंद्रों के 61 बूथों पर पड़ेंगे वोट
19 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 61 माइक्रो आब्जर्वर
लखीमपुर खीरी:गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 हेतु काप्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज निर्वाचन के संबंध में बड़ी बारीकी से आप सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। फिर भी यदि निर्वाचन संबंधी कोई भी जिज्ञासा आपके मन में हो, तो उसका समाधान प्रशिक्षण अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जिले में 19 मतदान केंद्र पर 61 बूथ बनाए गए। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए निर्वाचन संपन्न कराएं। पर्याप्त मात्रा में सभी मतदान केंद्रों में पुलिस फोर्स लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। बैलेट बॉक्स की सीलिंग का प्रशिक्षण एवं जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 61 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई।
एडीएम अरुण कुमार सिंह ने निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी ऊर्जा के साथ सकुशल निर्वाचन संपन्न कराएं।
प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) रामकृपाल चौधरी ने पोलिंग पार्टी द्वारा किस प्रकार से एवं किन-किन सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए सकुशल संपन्न कराने के लिए बारीकियों के बारे में गहनता से जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से दी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए उत्तरदायीं होंगे।
बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक (डीआरडीए) रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी राजकिशोर सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पोलिंग पार्टी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ