एटा- विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल एटा द्वारा जिला चिकित्सालय में आज ही के दिन सन 1989 को शहीद हुए कोठारी बंधु श्री राम कोठारी व श्री शरद कोठारी एवं जो कार सेवक वीरगति को प्राप्त हुए उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामौतार मिश्रा प्रांत समरसता प्रमुख,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरविंद चौहान जी विभागाध्यक्ष वि.हि. प. ने की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वि.हि. प श्री सुरेशपाल सिंह व श्री देवेंद्र लोधी जी विभागाध्यक्ष बजरंग दल भी मौजूद रहे मुख्य वक्ता रूप में आचार्य श्री नारायण उपाध्याय जी प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल ने कहा की वर्तमान में जो राम मंदिर निर्माण अयोध्या में हो रहा है
उसमें कोठारी बंधुओं का सहयोग अतुलनीय है कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद दिलीप पचौरी बिट्टू व जिला संयोजक दीपक कुशवाहा ने कहा कि निकिता बहन की निर्मम हत्या करने वाले तौफीक व उसके सहयोगियों को अभिलंब फांसी देने की अपील की इस मौके पर जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्री प्रभात कुलश्रेष्ठ जी,दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती निशा चौहान,रजनी गुप्ता, अशोक शर्मा,राम किशन तिवारी,सुनील पाठक,अमित दीक्षित ,राजू यादव,राहुल गुप्ता "चिराग", गोपाल पाठक विष्णु रावत ,अभिजीत कुमार मयंक उपाध्याय,रामू राजपूत भूपेंद्र राजपूत,मनीष,राज यादव,आशीष कुमार,पवन कुमार लोधी,अमित बाल्मीकि वैभव पचौरी,दीपक भारद्वाज राम किशन मिश्राजी सचिन कुमार रणजीत सिंह परमार हेमंत पांडे,नितिन वर्मा "रिंकू" नितेश जोशी,राहुल जैन,रंजीत कुमार,सुधीर वर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ