मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत की व्यवस्था अनिवार्य रूप से ठीक करा लें:-डीएम
मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव हेतु साबुन, पानी एवं सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था करायेंः-अविनाश
जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी से करें और निर्वाचन निष्पक्ष, र्निभीक एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न करायें
हरदोई। 01 दिसम्बर को होने वाले उ0प्र0 विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक में उपस्थित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत की व्यवस्था अनिवार्य रूप से देखकर ठीक करा लें और मतदान केन्द्र तक जाने वाले रास्ते की भी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करायें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची की समीक्षा कर लें और सभी मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी ताकि निर्वाचन मतदान निष्पक्ष एवं र्निभीक सम्पन्न कराये जा सके और अगर किसी मतदाता सूची मेें किसी प्रकार की कमी देखे तो उसका फिर से सत्यापन करा लें। उन्होने कहा इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवारों की गतिविधियों की जानकारी रखें और इसकी सूचना जोनल मजिस्टेªट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर सेक्टर मजिस्टेªट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें और जोनल मजिस्टेªट भ्रमणशील रहते हुए मतदान की समस्त जानकारी समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल नम्बर 05852-234407 पर देते रहें।
इसके उपरान्त शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम की गतिविधियों की बैठक में नामित कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के नोडल/जिला विकास अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये मतदान कर्मियों की नियुक्ति के साथ कार्मिक प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था पहले से करा लें और समय पर कार्मिकों को प्रशिक्षण एवं मतदान नियुक्ति पत्र भेज दें।
0 टिप्पणियाँ