जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लक्ष्य पूरा
जिले में 6460 आवास बाटने का था लक्ष्य
आवास दिलाने या सूची में नाम ऊपर करने वाले लोग दलाल हो सकते हैं इनसे सावधान रहें
श्रावस्ती। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाल गोविन्द शुक्ल ने बताया है कि जनपद श्रावस्ती में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। जिन्हें आवास प्लस पर विकास खण्डों द्वारा पंजीकृत किया गया है, उन पात्रों को लक्ष्यानुसार आवासीय सुविधा प्रदान करने हेतु 6460 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्र-अपात्र की सत्यापन सूची जनपद की बेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
विकास खण्ड इकौना में 1167, गिलौला में 1641, हरिहरपुर रानी में 1244, जमुनहा में 1082 सिरसिया में 1326 पात्र तथा जिले में कुल 6460 पात्र लोगों को आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। ऐेसे में यादी कोई आवास की सूची में आपका नाम ऊपर करने या आपका नाम आवास की सूची में सम्मिलित कराने की बात करता है तो वह गलत है। यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के नाम पर धनराशि की मांग करता है तो आप परियोजना निदेषक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्रावस्ती के मोबाइल नम्बर 9454464851 पर फोन या व्हाटसएप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ