गोंडा।जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में हुआ जहां पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, एसपी शैलेष कुमार पाण्डेय व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जनशिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिश्रौलिया कानूनगो पण्डरीकृपाल, थाना इटियाथोक निवासिनी प्रभावती पत्नी दुलारे ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति के दोे सगे भाइयों ने उसके हिस्से की जमीन ले ली है औैर खतौनी में अंकना भी करा लिया है। इस पर डीएम ने तहसीलदार सदर से मौके पर ही प्रकरण की रिपोर्ट मांगी तो पता चला कि शिकायतकर्ता के ससुर ने ही जरिए रजिस्टर्ड वसीयत अपनी जमीन अपने दो बेटों के नाम कर दी है और तीसरे बेटे दुलारे को अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। रानी पत्नी ओम प्रकाश निवासिनी रामभारी ने बताया कि उसने वर्ष 2017 में मत्स्य तालाब के पट्टे हेतु आवेदन किया था परन्तु उसे पट्टे का आवंटन नहीं हो सका। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जांच कराकर तत्काल मामले का निस्तारण कराएं। ग्र्राम भमैचा निवासिनी चतुरा देवी ने बताया कि उसकी पति की मृत्यु के उपरान्त उसके नाम का अंकना खतौनी में नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल खतौनी में अंकना कराकर शिकायतकर्ता को खतौनी की नकल दिलाई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूरे घेमकरन, चन्दवतपुर थाना कोतवाली देहात निवासी सचिव विश्वकर्मा ने शिकायत किया कि उसका भाई संतोष विश्वकर्मा विगत 29 अक्टूबर से गायब है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने वहीं पर कोतवाल देहात को तलब कर मामले में प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि गायब हुए व्यक्ति की बारामदगी के लिए लगाई सर्विलान्स टीमों को और सक्रिय कर जल्द से जल्द बरामदगी का प्र्रयास किया जाय।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाणान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रशिक्षु एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, तहसीलदार पैगाम हैदर, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, डीएसओ वी0के0 महान, डीडीओ रतज यादव, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एसओसी जेडी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, पीओ डूडा विनोद सिंह, एसडीओ वन विभाग एसपी सिंह, श्रम प्रर्वतन अधिकारी योगेश दीक्षित सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ