जे.के कैंसर संस्थान में इमरजेंसी यूनिट का शुभारंभ,अब 24 घंटे भर्ती हो सकेंगे संस्थान में मरीज

जे.के कैंसर संस्थान में इमरजेंसी यूनिट का शुभारंभ,अब 24 घंटे भर्ती हो सकेंगे संस्थान में मरीज


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के जे.के कैंसर संस्थान में अब मरीजों को 24 घंटे इलाज की सुविधा मुहैया होगी। जे.के कैंसर संस्थान में इमरजेंसी यूनिट को स्टार्ट कर दिया गया है। मरीजों को न सिर्फ 24 घंटे उपचार मिलेगा बल्कि उन्हें किसी भी वक्त एडमिट भी किया जा सकेगा।


मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने इमरजेंसी यूनिट का शुभारंभ किया। डॉ. आरबी कमल ने कहा कि अब देर रात्रि यदि गंभीर मरीज आते हैं तो उनको तत्काल इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया जा सकेगा। श्रीकमल ने कहा कि जे.के कैंसर संस्थान में इमरजेंसी यूनिट न होने की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। संस्थान के निदेशक के साथ मिलकर उन्होंने शासन स्तर पर इमरजेंसी यूनिट के लिए तमाम प्रयास किए।


अब संस्थान में 8 बेड का इमरजेंसी यूनिट स्टार्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि कैंसर मरीजों को दूसरी दिक्कतें आएंगी तो हैलट के चिकित्सक उनके इलाज के लिए आएंगे। कैंसर संस्थान की पहली मंजिल पर बने इमरजेंसी यूनिट में चार बेड पुरुष और चार महिलाओं के लिए रखे गए हैं। इमरजेंसी यूनिट के शुभारंभ पर जे.के कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर एसएन प्रसाद समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ