कासगंज । आज दिनांक को जनपद के थाना सोरों व थाना ढोलना पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों में काफी समय से फरार चल रहे 02 वारंटी पप्पू उर्फ साजिक हसन पुत्र इक्वल निवासी देवरी थाना सोरों , ओमप्रकाश पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम सेवर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की वहीं गत रात्रि को जनपद के थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बिजलीघर के सामने कस्बा बिलराम थाना ढोलना से 01 शातिर देवेंद्र पुत्र भीकम सिंह निवासी नगला बिधारी थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 45 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गयी है।
कैप 1 . अमांपुर में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन कर मनाई गई चाचा नेहरू की जयंती ।
2. अपने मकान के बावजूद पीड़िता भटक रही सड़कों पर, दबंगों द्वारा कब्जे किए जाने पर मीडिया से लगाई गुहार।
3. जनपद पुलिस ने पकड़ दो शातिर वारंटी और एक अवैध शराब तस्कर
0 टिप्पणियाँ