कासगंज । जनपद में धडल्ले से कई दिन पुरानी मिठाइयां बिक रही हैं । जगह जगह मिठाइयों के बड़े - बड़े स्टाल सजे हैं जहां मिलने वाली मिठाईयां कई कई दिन पहले बनी हुई है जो स्वास्य के लिए न सिर्फ हानिकारक है बल्कि मानकों के बिरूद्ध है ।
महज चंद पैसों के लालच में कुछ लोग इस हरकत को अंजाम दे रहे हैं और जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं जिससे ऐसे लोगों को ओर बढ़ावा मिल रहा है । ऐसे में जहन में आता है कि सब मालूम होने के बाद भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं इससे उनकी कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है ।
0 टिप्पणियाँ