जनपद के अलग अलग जगहो से 10 शातिर गिरफ्तार,कब्जे से कुल 140 लीटर कच्ची , 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए 

जनपद के अलग अलग जगहो से 10 शातिर गिरफ्तार,कब्जे से कुल 140 लीटर कच्ची , 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए 


कासगंज । जनपद के सभी थानों में अवैध शराब व्यापारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया, उक्त अभियान के क्रम में जनपद के थाना कासगंज,सोरों,सिढ़पुरा,गंजडुण्डवारा, सिकन्दरपुर वैश्य,अमापुर व थाना सहावर पुलिस द्वारा कुल 10 शातिर धर्मेंद्र पुत्र नरेश निवासी दतलाना थाना सोरों , राकेश पुत्र रोशन निवासी मनोज थाना , जितेंद्र पुत्र नेम सिंह निवासी ब्रह्मपुर , साहिल पुत्र अकील निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा , दीपक पुत्र हरी सिंह निवासी कुआंबाड़ा थाना गंजडुंडवारा , भगवान सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी नगला करन थाना सिकंदरपुर वैश्य , रणवीर पुत्र सूरजपाल निवासी फकौता थाना अमांपुर , राजेंद्र पुत्र ईश्वरी निवासी बोंदर थाना सहावर , साहब सिंह पुत्र लालाराम निवासी मिर्ज़ापुर थाना सोरों , सुधीर पुत्र महावीर निवासी चंदनपुरा गऊपुरा थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 140 लीटर कच्ची शराब, 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ