जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति कि हुई बैठक सम्पन्न

जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति कि हुई बैठक सम्पन्न


श्रावस्ती। भूमि संरक्षण इकाई कृषि के वर्ष 2020-2021 को संचालित की जाने वाली योजनाओं क्रमशः मनरेगा, खेत तालाब एवं नमसा (जिसमें डेरीवेस्ड, लाइब स्टाक वेस्ड, व आर्गेनिक कम्पोस्ट के साथ खेत तालाब के योजना के द्वारा जल संचयन, सिचाई एवं जली खेती को बढ़ावा मिलेगा) योजना अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओ के अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी टीके शिबु की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें विधायक राम फेरन पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सिरसिया एवं हरिहरपुर रानी, रणवीर सिह एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ