रामसनेहीघाट, बाराबंकी। "जबरा मारै रोवै न देय" वाली कहावत को आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में धधवारा मोहल्ला का दबंग कोटेदार शिव कुमार गुप्ता और उनका पुत्र बाल्मीकि गुप्ता चरितार्थ कर रहा है।सरकारी राशन का मूल्य भी अधिक लेता है और राशन का वजन बढ़ाने के लिए उसमें कंकंड भी मिला देता है मिलावट के छिपकली भी बोरे में भर देता है। शिकायत करने पर आमादा फौजदारी एवं अनाप शनाप भी बकने लगता है।इसकी उच्चाधिकारियों से की गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त दबंग कोटेदार अपने पुत्र के सा दुकान पर बैठकर मनमाने ढंग से राशन वितरित करता है।अगर कोई उसकी मनमानी व दबंगई का विरोध करता है तो बाप बेटे मिलकर उसे सबक सिखाने पर आमादा हो जाता है।शुक्रवार को उसकी दूकान पर धधवारा निवासी विष्णु जोशी राशन लेने के लिए गए थे। राशन की बोरी में पहले से ही कंकड़ पत्थर मिले थे और वही मिलावटी राशन गेहूं उपभोक्ताओं को दे रहा था।जब इसकी शिकायत जोशी ने उससे किया तो कोटेदार का बेटा यह कहने लगा इसमें कुछ भी नहीं मिला है।जब दिये गये राशन की बोरी से निकाल कर उसे दिखाने के लिये हाथ डाला तो मिलावटी राशन गेंहू के साथ उसमें एक मरी हुयी छिपकली भी मिली।छिपकली एवं ककंण पत्थरे मिले राशन में छिपकली देखा तो बाप बेटे भड़क गए और बोरी छिनते हुये आमादा फौजदारी हो गए। जिससे क्षुब्ध होकर उपभोक्ता ने तत्काल इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी तथा उप जिला अधिकारी सिरौली गौस पुर को दी इस पर दोनों अधिकारियों ने जांचकर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।इसकी जानकारी मिलने के बाद कोटेदार पुत्र कार्डधारक पर दबाव बनाने की कोशिश एवं सबक सिखाने की धमकी देने लगा। इसकी भी लिखित शिकायत थाना टिकैतनगर में की गई है।
0 टिप्पणियाँ