इस वजह से देवर ने मासूम बच्चों के सामने विधवा भाभी को गला घोंटकर की हत्या

इस वजह से देवर ने मासूम बच्चों के सामने विधवा भाभी को गला घोंटकर की हत्या


दिल्ली(Delhi) के करावल नगर में मंगलवार(Tuesday) को एक युवक ने अपनी भाभी की उसके बच्चों के सामने गला घोंटकर हत्या(Murder) कर दी। आरोपी ने हत्या(Murder) करने के बाद खुद ही डीसीपी(DCP) ऑफिस(Office) पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। पुलिस(police) टीम तुरंत करावल नगर में उसके घर पहुंची, जहां उसकी भाभी(daughter-in-law) भारती (30 वर्षीय) का शव पड़ा हुआ था। पुलिस(Police) ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी रोहित उर्फ सोनू (30 वर्षीय) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना है कि भाभी, मां से अलग रहने को बोल रही थी।


इसी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान उसने उसका गला दबा दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारती परिवार के साथ करावल नगर की जगदंबा कॉलोनी में रहती थी। उसका मायका मेरठ के परतापुर में हैं। साल 2013 में भारती की शादी मोहित उर्फ मोनू से हुई थी। मोहित निजी कंपनी में काम करता था। शादी के बाद भारती ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। बेटा अभी छह साल और बेटी तीन साल की है। मोहित पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। साल 2018 में अवसाद के कारण मोहित ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद भारती बच्चों के साथ मेरठ मायके में जाकर रहने लगी। इसी साल जनवरी में भारती का देवर रोहित बच्चों और भाभी को लेकर अपने घर आ गया। रोहित और उसकी मां, भारती और उसके बच्चे एक साथ रह रहे थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ