इस वजह से आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान....? 

इस वजह से आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान....? 


जनपद जौनपुर के थानाध्यक्ष जलालपुर ओमनरायण सिंह मय हमराह के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि स्टेशन मास्टर त्रिलोचन महादेव द्वारा जरिए फोन सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में रेलवे लाइन के किनारे घूम रहा है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय टीम के साथ मौके पर पहुचे तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर रेलवे ट्रैक पर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।


पूछताछ में उसने अपना नाम रविन्द्र शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम थौर थाना जलालपुर जौनपुर बताया, भागने का कारण पुछा गया तो बताया कि पारिवारिक विवाद व आर्थिक तंगी से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा था। उक्त व्यक्ति को उसके घरवालों को बुलाकर समझा बुझाकर उनके साथ घर को विदा किया गया। पुलिस की तत्परता से उक्त व्यक्ति की जान बचायी जा सकी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ