लखीमपुर खीरी।रविवार को गोपाष्टमी के पर्व पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह तहसील सदर एवं विकासखंड नकहा क्षेत्र अंतर्गत स्थित भानपुर में संचालित गो आश्रय स्थल पहुंच कर पूरे विधि विधान से गो-पूजन कर गुड़ खिलाया।डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थल भानपुर में अभी और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थल में गोवंश को आश्रय देने के साथ-साथ उनकी मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में समुचित एवं संतुलित आहार मिले। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।पशुपालन विभाग अस्वस्थ गोवंश की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
यह भी पढें :परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन चलाया चेकिंग अभियान
गोपाष्टमी के मौके पर डीएम ने जनपद के सभी पशुपालकों से अपील की कि वह अपने-अपने गोवंश को छुट्टा ना छोड़े। भूमि की उर्वरा शक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पराली ना जलाए इस मौके पर डीएम ने आश्रय स्थल में भंडारित पशु आहार, पैदा किए जाने वाले हरे चारे की उपलब्धता, स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाने वाली खेती सहित ठंड के दृष्टिगत गोवंश के लिए इंतजाम की सघन समीक्षा की।
यह भी पढें :शासन के निर्देश पर रविवार को भी जिला खीरी में जारी रही आबकारी महकमे की छापेमारी
डीएम ने आश्रय स्थल की विभिन्न पंजिकाओ का भी अवलोकन किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ टी०के० तिवारी, तहसीलदार सदर उमाशंकर, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश वर्मा, चिकित्सक डॉ० संजीव तिवारी, डॉ०प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ