मेरठ। गोकशी को लेकर आज भाईदूज पर जिले में फिर से बवाल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर गोवंश के अवशेष मिलने पर मेरठ-करनाल मार्ग पर जाम लगा दिया। गोकशी की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने हिंदू संगठनों ने आक्रोशित प्रदर्शन किया। हंगामा और गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठनों और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन लोग गोकशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। घटना थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा के पास की है। जहां पर क्षेत्र में गायों को मारकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है।
सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे पर जाम कर जमकर हंगामा किया। सीओ और थाना पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। फिजा बिगाड़ने के लिए कुछ तत्वों ने रविवार की देर रात गांव हर्रा के पास गायों को मारकर उसके कुछ अवशेष हाइवे पर फेंक दिया। इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली लोगों न हंगामा शुरू कर दिया। नाराज भीड़ ने अफसरों को बुलाने की मांग को लेकर मेरठ-करनाल हाइवे जाम कर दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर सीओ और अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी काफी देर तक हंगामा चलता रहा। अफसरों ने एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने का भरोसा देकर भीड़ को शांत किया और जाम खुलवाया।
वहीं हंगामा और जाम लगा रहे ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही हैंं। जिसे जानकर भी थाना पुलिस अंजान बनी हुई है। आरोप था कि गोकशी की घटनाएं पुलिस के संरक्षण में हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गोकशी करने वाले अपने साथ वाहन में गोवंशों को लेकर आते हैं और खेत में उनको काटकर अपने साथ ले जाते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी नहीं पकड़े जाते तो वे हाईवे पर टेंट गाड़कर अनिश्चितकालीन जाम लगा देंगे।
0 टिप्पणियाँ