घर में मिली 22 वर्षीय युवक की लाश, पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई

घर में मिली 22 वर्षीय युवक की लाश, पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई


अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। मामले की सूचना परिवारीजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।


बताया गया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार में एक 22 वर्षीय युवक अनिल कुमार जायसवाल पुत्र झिनकू प्रसाद काश और रात में मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक के घर में पाया गया। मामले की जानकारी होने पर परिवारी जनों ने वारदात की इत्तला चौरे बाजार चौकी पुलिस को दी। सूचना पर चौरे बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चर्चा है कि मृतक युवक नशे का आदी हो गया था जिसके चलते उसकी तबीयत खराब चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी नशे की आदत और तबीयत बिगड़ने के चलते उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौत की असली वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।


शनिवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार निवासी एक 22 वर्षीय युवक का शव उसी के घर में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक युवक नशेड़ी था और उसकी तबीयत खराब चल रही थी। उसे खून की उल्टी भी हो रही थी। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ