गांव में शौचालय निर्माण व नाली निर्माण में जमकर धाँधली देख भड़के जिला उद्यान अधिकारी, और.....

गांव में शौचालय निर्माण व नाली निर्माण में जमकर धाँधली देख भड़के जिला उद्यान अधिकारी, और.....


बड्डूपुर, बाराबंकी। निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरावाँ में ग्राम विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा और ग्राम प्रधान देशराज रावत के द्वारा शौचालय निर्माण व नाली निर्माण में जमकर धाँधली की गई थी। जिसकी शिकायत इसी गाँव निवासी अजय सिंह, पवन सिंह, सुजीत सिंह सहित करीब आघा दर्जन लोगों ने उच्च अधिकारियों को कर प्रधान व पंचायत सचिव की जाँच कराने की माँग की थी।


मंगलवार दोपहर जाँच करने पहुँचे जिला उद्यान अधिकारी महेंद्र कुमार ने दरावाँ गाँव निवासी सुधीर कुमार का सबसे पहले शौचालय देखा शौचालय की स्थित देख भड़क गये। हकीकत यह थी कि शौचालय का पल्ला टूटा अलग रखा मिला। प्लास्टर गिर चुका था जो बचा था तो हाथ लगाते ही गिर रहा था वही मेंन रोड़ से तालाब तक बनी मानक विहीन नाली जगह जगह से टूट चुकी है। हद तो तब हो गई जब गांव के ही निवासी दीपू गुप्ता ने ट्रैक्टर ट्राली बार-बार अपनी मेन्था टंकी पर ले जाते वक्त करीब 10 फीट बनी सरकारी नाली तोड़ दी। तो अधिकारियों ने कार्यवाही करने की बात कही वही दिकोलियाँ गाँव में सरोजनी देवी के नाम से बना शौचालय मौके पर ही नही मिला। दरावाँ गाँव में मंगल के घर से तालाब तक बनी मानक विहीन नाली भी पूरी टूट कर गिर गई हैं। दरावाँ गाँव में बने जीतू देवी व ठाकुर प्रसाद का आवास भी अधिकारियों ने देखा इस मौके पर अवर अभियंता निंदूरा भीष्म यादव ग्राम विकास अधिकारी सौरव यादव, ब्रजकिशोर प्रधान देशराज रावत शिकायतकर्ता अजय सिंह पवन कुमार सुजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ