एसपी के निर्देशन पर कोतवाली में महिला इंस्पेक्टर बनी कक्षा बारह की छात्रा ने ड्यूटी को बखूबी दिया अंजाम 

एसपी के निर्देशन पर कोतवाली में महिला इंस्पेक्टर बनी कक्षा बारह की छात्रा ने ड्यूटी को बखूबी दिया अंजाम 


पलियाकलां-खीरी:शुक्रवार को पलिया कोतवाली की महिला इंस्पेक्टर के रुप में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज की कक्षा बारह की छात्रा अंजलि यादव बनाई गईं। छात्रा को कोतवाली का कार्यभार सौंपा गया। कार्यभार मिलते ही नवागत महिला कोतवाली प्रभारी के रूप में छात्रा ने कोतवाली परिसर स्थित ऑफिसों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। कोतवाल भानु प्रताप सिंह की मौजूदगी में महिला इंस्पेक्टर के रूप में तैनात छात्रा अंजली यादव ने कोतवाली में अपनी समस्याएं लेकर पहुंची महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधीनस्थों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए।


एक दिन के लिए अफसर बनाई गई बिटिया ने पद का बखूबी निर्वाहन किया। इस दौरान एसआई मोहम्मद अनीस, मनवीर, क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर संतोष कुमार यादव सहित समस्त कोतवाली का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ