एक होटल में दुल्हन ने स्टाफ से लगाई गुहार- मुझे तीसरी शादी से बचा लो, नहीं तो........? 

एक होटल में दुल्हन ने स्टाफ से लगाई गुहार- मुझे तीसरी शादी से बचा लो, नहीं तो........? 

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में एक विवाहित युवती की जबरदस्ती तीसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की मां और जीजा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि मां और जीजा ने मिलकर हरियाणा के उम्रदराज युवक से युवती की शादी करवा दी. युवती आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली है. मछली शहर पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पता चला कि आजमगढ़ के बरदह थाना के चंद्रिका देवी (32) को उसकी ही मां और जीजा ने मिलकर उसकी तीसरी शादी हरियाणा के अधेड़ युवक से करा दी. जानकारी के अनुसार चंद्रिका का विवाह 6 साल पूर्व उसकी बिरादरी में हुआ था, लेकिन पति की मानसिक स्तिथि ठीक नही होने के कारण वह अलग हो गई. इसके बाद खेतासराय इलाके के युवक से उसने प्रेम विवाह किया. ये दूसरा विवाह कोर्ट में हुआ. लड़का गैर विरादरी का था लिहाजा मां और जीजा को यह बात पसंद नहीं थी.


युवती का कहना है कि इसके बाद मां और जीजा ने मिलकर हरियाणा के एक युवक से उसका विवाह तय कर दिया. चंद्रिका को फ़ोटो दिखाया और दो दिन पूर्व चंद्रिका को मां यह कहकर शाहगंज से ले आई, कि चलो घर जरूरी है.


चंद्रिका का कहना है कि 18 नवम्बर को दोपहर मैहर मंदिर में हरियाणा के युवक के साथ उसका जबरन विवाह कर दिया गया. चंद्रिका ने बताया कि वह इसके लिए तैयार नहीं थी, जबरन ऐसा किया गया. इसके बाद उसे गाड़ी मैं बैठा दिया और 5 लोग हरियाणा के लिए निकल पड़े.


उसने बताया कि गाड़ी जब 8 बजे रात में मछलीशहर एक होटल पहुंची तो चंद्रिका देवी ने वाशरूम जाने का बहाना किया. इसके बाद जब होटल में गई तो सारी कहानी होटल के स्टॉफ को बताया. होटल मालिक ने फौरन पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो चंद्रिका ने पूरी घटना से अवगत करा दिया. पुलिस ने हरियाणा के 5 युवकों को वाहन समेत थाने लाई. उसके बाद लड़की के मां, उसके जीजा को बुलाया. सबके सामने लड़की ने बताया कि वह अपने दूसरे पति के साथ ही रहेगी. घरवाले जबरन तीसरी शादी कर दिए हैं.


मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. अब पुलिश इस बिंदु पर जांचकर कर रही है कि कहीं लड़की को बेचा तो नही जा रहा था? जिस प्रकार लड़की के मर्जी के खिलाफ घरवाले उसका विवाह किए, इससे यही प्रतीत होता है. लड़की की उम्र 32 साल और लड़के की 47 साल है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ