ईओ ने बिना मास्क लगाकर प्लास्टिक के विरूद्ध चलाया अभियान

ईओ ने बिना मास्क लगाकर प्लास्टिक के विरूद्ध चलाया अभियान


नानपारा-बहराइच| चिराग तले अंधेरा वाली यह तस्वीर बताने को काफी है की नगर में कोरॉना के विरूद्ध सरकारी अमला क्या कर रहा है? शुक्रवार को ईओ पालिका अशोक कुमार जब प्लास्टिक के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे थे तो खुद बिना मास्क निकल पड़े। कई दुकानों पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी, चौक बाजार में रोड पर लगी दुकान का हाल चाल जाना और चलते बने।


आप ऐसे में सहज अंदाजा लगा सकते है कि नगर में अतिक्रमण,प्लास्टिक अभियान और कोविड 19 का क्या हाल होगा। बताते चले कि कोराना के संक्रमण काल में पालिका में ऐसा फोटो सेशन चला था जिसे जिलाधिकारी तक ने संज्ञान लेकर पूरी पालिका के जिम्मेदारों को फटकार ही नहीं वरन कार्यवाही के भी आदेश दिए थे| शुक्र हो तत्कालीन उपजिलाधिकारी का जिन्होंने उस जांच को ही ठन्डे बस्ते में डाल दिया नौबत प्राथमिकी तक आ गई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ