ड्यूटी से गायब रहने वाले 21 शिक्षकों को जारी हुई नोटिस, कोरोना सर्वेक्षण के लिए लगी है शिक्षको की ड्यूटी,बिना बताए ड्यूटी करने नही जा रहे 21 शिक्षक

ड्यूटी से गायब रहने वाले 21 शिक्षकों को जारी हुई नोटिस, कोरोना सर्वेक्षण के लिए लगी है शिक्षको की ड्यूटी,बिना बताए ड्यूटी करने नही जा रहे 21 शिक्षक


सुल्तानपुर। कोविड-19 संक्रमण के सम्बंध में घर-घर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसके लिए 21 शिक्षक ड्यूटी करने नहीं जा रहे हैं। बिना बताए ड्यूटी पर नहीं जाने वाले शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी कर तलब किया है।


कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन की ओर से घर-घर सर्वेक्षण कराया जा रहा है।सर्वेक्षण में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के मद्देनजर जिले के अलग-अलग विकासखंड क्षेत्रों से शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अलग-अलग टीमों के माध्यम से घर घर सर्वेक्षण कर रहे हैं। वही 21 ऐसे शिक्षक हैं जो ड्यूटी लगाने के बावजूद भी सर्वेक्षण के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के मामले में बीएसए दीवान सिंह यादव ने शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए नौ नवम्बर तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि निर्धारित समय पर स्पष्ट व सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला तो उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्राविधान के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए सम्बंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार होगा।


दुबेपुर के सर्वाधिक दस शिक्षक गैरहाजिर


ड्यूटी लगाने के बावजूद सर्वेक्षण कार्य से दूरी बनाने वाले 21 शिक्षकों में से सर्वाधिक 10 शिक्षक दुबेपुर विकासखंड क्षेत्र से हैं। बल्दीराय के दो, कुड़वार के तीन, करौंदीकला के दो, कूरेभार का एक, भदैयाँ का एक व जयसिंहपुर का एक शिक्षक ड्यूटी लगाने के बावजूद भी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ