मसौली बाराबंकी। ग्राम सभा बड़ागाँव स्थित दुर्गा मन्दिर प्रांगण में महिला शक्ति संस्था के तत्वाधान जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओ को जागरुक किया गया।
महिला गोष्ठी के दौरान सम्बोधित करते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि किसी भी महिला के साथ शोषण, घरेलू हिंसा, या उत्पीड़न होता है तो 181 हेल्पलाइन नंबर डायल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
युवा जिलाध्यक्ष रिचा ने कहा कि यदि कोई लड़की कहीं देर होने पर या साधन न मिलने पर कोई महसूस करती है तो ऐसी परिस्थिति में वह उसी नंबर (181) पर फोन कर सकती है, उसको घर तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा।
चैयरमैन जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को रिशी कुमार, मो0 एहतिशाम, मंशाराम यादव, रतिभान यादव, अरविन्द सहित गांव की तमाम महिलाएँ मौजूद थी।
0 टिप्पणियाँ