जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाऐं रुकने का नाम नही ले रही है। बीते माह में हुए आधा दर्जन गांवों में चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अभी कर भी नही पाई थी कि बीती रात चोरों ने एक बार फिर दो गाँवो में सेंध लगाते हुए लाखो के माल पर हाथ साफ कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर व पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के बालेपुरवा व लिहारन पुरवा में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर घर के अंदर दाखिल होकर नकदी समेत लाखो के कीमती जेवरात व सामान उठाकर फरार हो गए। बाले पुरवा में हरिराम यादव पुत्र दरबारी लाल के यहाँ घर मे नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए चोरों ने घर के अंदर रखा 10 हजार नकदी व लाखो के कीमती सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
वहीं लिहारन पुरवा में आसाराम यादव पुत्र हनुमान यादव के यहाँ भी चोरों ने घर के पीछे दीवाल में सेंध लगा कर अंदर दाखिल होकर कमरे में रखा 15 हजार नकदी व लाखो के कीमती जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। गृहस्वामियों को इस घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। जिसके बाद पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आपको बताते चले कि बीते कुछ माह के अंदर मल्हीपुर थाना एवं पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के अहिरन पुरवा, मिर्ज़ापुर, बालक राम पुरवा, बस्तीपुरवा, सरजू पुरवा, बरगदही कालिका पुरवा व बभनपुरवा गाँव मे भी चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नही कर पाई है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है।
0 टिप्पणियाँ