जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि 337-सदर विधानसभा के उप निर्वाचन की होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला प्रशासन निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है, इसके लिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। मतगणना परिसर पैरामैलेट्री फोर्स के हवाले होगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति व बिना पास के प्रवेश वर्जित होगा। मतगणना परिसर में मोबाइल भी प्रतिबंधित रहेगा। गणना कार्य सहित सभी गणना स्थल व परिसर सीसीटीवी कैमरा के नजर रहेगा व वीडियों ग्राफी भी करायी जायेगी। मतगणना महाराजा अग्रसेन कालेज आॅफ कामर्स देवरिया में प्रातः 8 बजे से शुरु होगी। तैनात अधिकारियों/कर्मियों को समय से पहुॅचने के निर्देश दिये गये है। गणना कार्मिकों सहित तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मतगणना कार्य को पूरी निष्ठा, कुशलता एवं निष्पक्षता से निष्पादित किये जाने का निर्देश दिया गया है। मतगणना हेतु रिटर्निंग आफिसर सहित कुल 15 टेबल लगाये जायेगें।
’ गणना कार्मिकों की तैनाती के साथ ही उन्हे पूरी तरह से किया गया है प्रशिक्षित
मतगणना चक्रवात होगी तथा प्रत्येक चक्र का परिणाम आर ओ द्वारा घोषित किया जायेगा। कुल 487 बूथों के गणना के लिये 14 टेबल लगाये गये है। प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मी तैनात रहेगा। गणना कम्पाइलेशन(भारत सरकार) के दो कर्मचारी नियुक्त किये गये है। इन सभी कर्मियो को पूरी तरह प्रशिक्षित कर गणना के बारीकियों से अवगत कराया जा चुका है। एक आर ओ टेबल रहेगा। इसके अतिरिक्त 4 टेबल के लिये गणना कर्मी आरक्षित रहेगें।
हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन रहेगा उपलब्ध
मतगणना कार्य को सुचारु रुप से कराये जाने के लिये 10 एमबीपीएस के दो कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। इसके अलावे मतगणना में प्रयुक्त होने वाले समस्त स्टेशनरी क व्यवस्था एवं सूचना प्रेषण हेतु टीम का गठन करते हुए कम्प्यूटर/प्रिन्टर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी।
हाइटेक मीडिया गैलरी भी रहेगी स्थापित
हाइटेक मीडिया गैलरी स्थापित की जायेगी, जिसमें मीडिया को राउन्डवार परिणामों की जानकारी प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावे समय-समय पर परिणामों की घोषणा चक्रवात की जाती रहेगी।
पोस्टमार्डम चौराहा एवं महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज आफ कामर्स के मुख्य द्वार का सुरक्षा प्रबंध नायब तहसीलदार रुद्रुपर धर्मवीर भारती, जलकल तिराहा/बैरियर पर तहसीलदार सलेमपुर, गणना स्थल के गेट पर एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, लल्लन राम उप जिला मजिस्ट्रेट, कर्ण सिंह नायब तहसीलदार भाटपाररानी, धर्मवीर सिंह नायब तहसीलदार सलेमपुर, ओम प्रकाश एसडीएम सलेमपुर, सुनील सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज एवं ध्रुव शुक्ला उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी की भी तैनाती मजिस्ट्रेट के रुप में कार्य स्थल आवंटित कर की गयी है। इस प्रकार कुल 10 मजिस्ट्रेट शान्ति व्यवस्था के लिये लगाये गये है। बिजयी जुलूस निकालना भी प्रतिबंधित रहेगा।
0 टिप्पणियाँ