चकरनगर (इटावा) बीहडांचल क्षेत्र चकरनगर में देशी शराब के ठेकों पर सैंपल लिए गए। प्रदेश में नकली और मिलावटी शराब की बिक्री की खबरें आने से प्रशासन सख्त हो गया। आबकारी विभाग के इन्सपेक्टर ओमकार सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र एवं चकरनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह के निर्देशन में प्रशासनिक अमले ने कन्धेसी घार, चकरनगर,बछेडी, हनुमंतपुर, पिपरौली गढ़िया, सिरसा आदि देसी शराब के ठेकों से सैंपल भरे। आबकारी विभाग इंस्पेक्टर ने बताया कि नकली एवं मिलावटी शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पकड़े जाने पर अनुज्ञापियों सहित बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। तथा उप जिलाधिकारी ने अनुज्ञापियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी नियमों के तहत ही शराब की बिक्री करें। किसी भी प्रकार की नकली और मिलावटी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। अन्यथा दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
चकरनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी हिदायत देते हुए शराब विक्रेताओं को चेताया और कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। शिकायत आने पर पुलिस सख्त कार्यवाही को अमल में लाएगी।
0 टिप्पणियाँ