देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी,कई स्पा सेंटरों पर छापा, 17 युवक और 27 युवतियां.....?

देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी,कई स्पा सेंटरों पर छापा, 17 युवक और 27 युवतियां.....?


कोरोना (corona) काल में भी हरियाणा(हरियाणा) में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। हालांकि, अब पुलिस(police) ने देह व्पापार के धंधे से जुड़े लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार को जिले में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार होने की सूचना मिलने पर जिले में अनेक ऐसे स्थलों पर छापामारी कर इनके संचालकों समेत 44 युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया है।


सहायक पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर और उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह और थाना कुंडली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्कर मॉल के अंदर स्थित अलग-अलग स्पा सेंटरों में युवक-युवतियों द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।पुलिस ने छापामारी कर स्पा सेंटर संचालक दिल्ली निवासी देवेंद्र मेहरा, पंकज के अलावा वहां काम करने वाले युवकों नीरज, हरप्रीत, गुलशन, तेजेन्द्र, बिजेंद्र, योगेन्द्र, अनिल, नवीन, लाखन सिंह, सतपाल, राहुल, महीपाल, शेष नारायण, देवपाल के अलावा 27 युवतियोंं को भी हिरासत में लिया है।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ