श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलागांव के मजरा मुरचहवा में लोगो की दिवाली की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गयी, जब घर मे जलाए गए दीपक की लौ से तीन घरो की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक तीनों परिवारों की खुशियां राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलागांव के मजरा मुरचहवा में जोगी पुत्र प्यारे ने दिवाली पर दीपो की रोशनी से अपने घर को रोशन कर, किसी कार्य से गाँव मे चले गए थे।
इसी बीच दीपो की लौ से फूस के मकान मे अचानक आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर दो और चेतन व बाउर पुत्रगण कामता के घरों को भी को अपनी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुँचे प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीनो घर मे रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया।
0 टिप्पणियाँ